उत्तर प्रदेशराज्यवाराणसी

आटो रोकने के विवाद में गर्भवती की मौत, कोख में पल रहा शिशु भी नहीं बचा

लाठी-डंडों से हमले में पति गंभीर घायल, सात नामजद; शव रखकर चक्काजाम

सुरेश गांधी

वाराणसी : लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज रोड पर मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। प्रसव पीड़ा से जूझ रही 27 वर्षीय गर्भवती सोनाली पटेल पत्नी दशमी पटेल की दबंगों की पिटाई के बाद मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना में सोनाली के गर्भ में पल रहा बच्चा भी नहीं बच सका। वारदात से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ।

आटो गली में घुसने पर शुरू हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, रविवार रात सोनाली को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे अस्पताल ले जाने के लिए आटो रिक्शा बुक कर रहे थे। आटो चालक जैसे ही पेट्रोल पंप के सामने वाली गली में पहुंचा, वहां पहले से खड़ी सकड़ी-ठेलियों के कारण रास्ता अवरुद्ध था। ठेलिया हटाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान मौके पर मौजूद कुछ मनबढ़ युवकों ने आटो को आगे बढ़ने से रोक दिया।

पति पर हमला, पत्नी भी नहीं बख्शी गई
विवाद की जानकारी मिलते ही दशमी पटेल मौके पर पहुंचे। आरोप है कि बात बढ़ते ही दबंगों ने रॉड और डंडों से दशमी पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। घायल दशमी का कहना है कि बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी सोनाली को भी लाठी-डंडों से पीटा गया, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ी।

इलाज के दौरान महिला की मौत
पड़ोस के लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान सोमवार सुबह सोनाली की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अत्यधिक चोटों के कारण गर्भस्थ शिशु को भी नहीं बचाया जा सका। घटना की खबर फैलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया।

शव रखकर चक्काजाम, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
महिला की मौत से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग शव सड़क पर रखकर चक्काजाम करने लगे। दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई। जाम के चलते आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सूचना पर लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी अब तक खुलेआम घूम रहे हैं।

सात नामजद पर हत्या का मुकदमा
पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना रात में ही मिल गई थी और मारपीट की रिपोर्ट उसी समय दर्ज कर ली गई थी। महिला की मौत के बाद मुकदमे को हत्या की धारा में तरमीम किया गया है। इस मामले में रोहित सोनकर पुत्र राजा सोनकर, रौनक सोनकर पुत्र केशव सोनकर, नत्थू सोनकर समेत सात लोगों को नामजद किया गया है, जबकि कुछ अन्य अज्ञात आरोपी भी शामिल हैं।

पुलिस का दावा, जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button