

वहीं जूनियर वर्ग में मास्टर यश खेमका विजेता व सार्थ शाह उपविजेता और सब जूनियर में मास्टर श्रेय शाह चैंपियन बने। स्पेशल प्राइज में लांगेस्ट ड्राइव में सबसे ज्यादा दूरी तय करते हुए सिद्धार्थ आहूजा ओपन वर्ग में और वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव वेटरन वर्ग में अव्वल रहे। नियरेस्ट टू पिन में संदीप कलसी सबसे आगे रहे। श्रेणी प्राइज में 15-18 हैंडीकैप में आदर्श सेठ विजेता व दीपक कुमार उपविजेता, 10-14 हैंडीकैप में कर्नल सुधीर वर्मा विजेता व मास्टर सिद्धार्थ सागर उपविजेता और 0-9 हैंडीकैप में वीएस अग्रवाल विजेता व जोहेब सिद्दीकी उपविजेता बने।