देशभर में इस साल समय से पहले ही छाया मॉनसून, 22% ज्यादा हुई बारिश
नई दिल्ली: मॉनसून ने शुक्रवार को पंजाब-राजस्थान के शेष इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस प्रकार यह अब पूरे देश में छा गया है। इस साल मॉनसून तय समय से करीब 12 दिन पहले पूरे देश में पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने बयान जारी कर कहा कि पूरे देश में अब मॉनसून सक्रिय हो चुका है। हालांकि, राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों तथा पंजाब के कुछ इलाकों में मॉनसून के पहुंचने की निर्धारित तिथि 8 जुलाई है।
मौसम विभाग ने कहा कि इससे पूर्व वर्ष 2013 में भी मॉनसून 16 जून को ही पूरे देश में छा गया था। इस बार सामान्य बारिश की भविष्यवाणी की गई है। अभी तक की स्थिति पर नजर डालें तो सामान्य से 22 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अब तक 135.6 मिमी बारिश होनी चाहिए जबकि वास्तविक बारिश 165.1 मिमी हुई है। मॉनसून के चार महीनों जून-सितंबर के बीच कुल 880 मिमी सामान्य बारिश होती है।
मौसम विभाग के अनुसार अभी तक मध्य भारत में सामान्य से 44 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। जबक उत्तर-पश्चिम भारत और पूर्वोत्तर में 13-13 फीसदी तथा दक्षिण भारत में छह फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
पूर्वांचल और बिहार में भारी बारिश के आसार
विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों से देशभर में अच्छी बारिश की संभावना है लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना भी व्यक्त की है।