प्रीमियर लीग : तीसरी बार मैनेचेस्टर सिटी ने जीता ख़िताब
स्पोर्ट्स डेस्क : प्रीमियर लीग में मैनेचेस्टर सिटी और लीसेस्टर सिटी के बीच खेले गये मैच में मैनचेस्टर सिटी जीत दर्ज करते हुए चैंपियन बनी. पिछले चार सत्र में तीसरी बार मैनचेस्टर सिटी ने ये ख़िताब जीता.
मैनचेस्टर सिटी ने लीसेस्टर सिटी को 2-1 से मात दी. मैनेचेस्टर सिटी 10 सत्र में पांच खिताब, ट्रासंफर और वेतन पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाली टीम हो गयी है. मैनचेस्टर सिटी ने इस वर्ष अप्रैल में लीग कप में जीत हासिल की थी. मैनेचस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला इस जीत से खुश हैं.
मैनचेस्टर की टीम दूसरे पायदान पर मौजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड से 10 पॉइंट्स आगे है और लीग के अपने तीन मैच रहते हुए ही विजेता बनी. पेप ने प्रीमियर लीग जीतने पर बोला कि, ये सत्र और ये जीत पिछले हर खिताब से अहम है. ये सबसे मुश्किल था. हमने जिस तरह से ये सत्र जीता उसे हम हमेशा याद रखेंगे.
कोरोना के बीच हुए इस टूर्नामेंट में मैनचेस्टर सिटी नवंबर में 8 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 11 वें नंबर पर था. गार्डियोला के कोच की अगुवाई में नवंबर में टोटेनहैम में हारने के बाद सिटी ने 28 मुकाबलों में जीत दर्ज की और जीत की ओर मजबूती से कदम बढ़ाए. बिना किसी फेमस स्ट्राइकर के टीम ने 72 गोल दागे.
सिटी के 16 प्लेयर्स ने गोल दागे जो किसी अन्य टीम से ज्यादा है. सात बार जीत हासिल कर चुकी सिटी के पास अभी भी यूनाइटेड के 20 खिताबों के रिकॉर्ड का बराबरी करने के लिए लंबा सफर तय करना होगा.
मैनचेस्टर सिटी के पास शनिवार को ही खिताब जीतना का अवसर था लेकिन चेल्सी से मिली 1-2 की हार ने उसका जीत का इंतजार बढ़ा दिया था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos