कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर फिर से छापने की तैयारी
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव समाप्त हो गए हैं। केंद्र सरकार अब इन राज्यों में कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का प्रकाशन फिर से शुरू करने की योजना बना रही है। चुनाव की तारीखों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आठ जनवरी को पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में टीकाकरण प्रमाणपत्रों से मोदी की तस्वीर हटा दी गई थी।
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इन राज्यों में कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर की छपाई को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है। सूत्र ने बताया कि इन पांच राज्यों में लोगों को दिए जा रहे कोविड-19 प्रमाणपत्रों में प्रधानमंत्री की तस्वीर को शामिल करने के लिए कोविन पोर्टल पर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।
वैक्सीन की 182.51 करोड़ से ज्यादा खुराक लगी
देश में चल रहे कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 182.51 करोड़ से ज्यादा खुराकें लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 12-14 आयुवर्ग के बच्चों को 88 लाख से अधिक खुराकें दी गई हैं। स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 2.22 करोड़ से ज्यादा ऐहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं।