दो करोड़ की रिश्वत मांगने की आरोपित एएसपी दिव्या मित्तल के रिसोर्ट पर बुलडोजर चलाने की तैयारी!
उदयपुर। दो करोड़ रुपए की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद निलम्बित की गई एएसपी दिव्या मित्तल के उदयपुर स्थित रिसोर्ट को खाली कराने के आदेश दे दिए गए हैं। माना जा रहा है कि अब इस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है।
उदयपुर नगर विकास प्रन्यास ने एक मार्च को दिव्या मित्तल के इस रिसोर्ट को अवैध अतिक्रमण बताते हुए हटाने के आदेश जारी किए थे। एक मार्च को दोपहर तीन बजे उदयपुर के भीलों का बेदला स्थित रिसोर्ट पर यह नोटिस चस्पां कर दिया गया। इस दौरान वहां 25 युवा कलाकारों का दल ठहरा हुआ था। दिव्या के परिजनों ने उन्हें यहां से अपना सामान खाली करने को कह दिया। गुरुवार रात यह दल अपना सामान शिफ्ट करता नजर आया।
परिजनों का कहना था कि हमें जरा भी समय नहीं दिया गया, हालांकि उन्होंने मीडिया को वीडियो बाइट देने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि दिव्या मित्तल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर में एसीबी ने कार्रवाई की थी। दिव्या मित्तल को 16 जनवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था। उसे 16 जनवरी को ही निलंबित कर दिया गया था। निलम्बनकाल में उसका हेडक्वार्टर डीजीपी ऑफिस राजस्थान जयपुर रखा गया।