झारखंड में पहला मौका: रांची RIMS में किडनी ट्रांसप्लांट की शुरुआत की तैयारी

रांची। झारखंड में अब मरीजों को अपने राज्य में ही किडनी प्रत्यारोपण का लाभ मिलने वाला है। रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) को इस सेवा के लिए प्रारंभिक स्वीकृति मिल चुकी है। हालांकि औपचारिक लाइसेंस अभी जारी नहीं हुआ है, फिर भी अस्पताल प्रशासन ने ट्रांसप्लांट यूनिट की तैयारी और योजना बनाना शुरू कर दिया है।
यूनिट तैयारियों की समीक्षा
रिम्स निदेशक प्रो. (डॉ.) राजकुमार की अगुवाई में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आवश्यक तैयारियों का पूरा आकलन किया गया। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) हीरेंद्र बिरुआ, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार, यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अरशद जमाल, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अंशु जमवार, सेंट्रल लैब इंचार्ज डॉ. अनुपा प्रसाद, सर्जरी विभाग के डॉ. अजय कुमार और सोटो झारखंड के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव रंजन शामिल हुए।
अत्याधुनिक किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट की स्थापना
बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल परिसर में एक विशेष ट्रांसप्लांट यूनिट बनाई जाएगी। इस यूनिट में आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू और डायलिसिस की सुविधाएं मौजूद होंगी।
विशेषज्ञ टीम और उपकरणों की व्यवस्था
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों, प्रशिक्षित नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ से एक टीम बनाई जाएगी। यूनिट में सभी कर्मचारियों के कार्य और जिम्मेदारी स्पष्ट होंगी। ट्रांसप्लांट के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद प्राथमिकता से की जाएगी।
बाहरी विशेषज्ञों का सहयोग
शुरुआती चरण में कुछ ट्रांसप्लांट में बाहरी विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। आवश्यक जांच, दवाओं और इम्यूनोसप्रेसेंट्स की समयबद्ध व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार सभी जांचों की देखरेख करेंगे, जबकि सर्जरी विभाग के डॉ. अजय कुमार ट्रांसप्लांट सोसाइटी के सहयोग से बाहरी विशेषज्ञों की व्यवस्था देखेंगे।
मरीजों के लिए बड़ा लाभ
इस पहल से झारखंड और आसपास के राज्यों के मरीजों को दूसरे राज्य में इलाज के लिए जाने की जरूरत नहीं होगी। रिम्स प्रशासन पूरे समर्पण के साथ इस सेवा को जल्द शुरू करने में जुटा है।
SEO Keywords: किडनी ट्रांसप्लांट, Kidney Transplant Jharkhand, RIMS Ranchi, रांची रिम्स, किडनी प्रत्यारोपण, Renal Transplant India, Kidney Surgery, झारखंड स्वास्थ्य, RIMS Kidney Unit, Advanced Kidney Treatment



