2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, बीजेपी का समर्पण निधि अभियान आज से
भोपालः एमपी बीजेपी 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश बीजेपी का समर्पण निधि अभियान आज से शुरू हो रहा है. इसके तहत बीजेपी ने 150 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. अभियान के दौरान पार्टी बूथ स्तर तक पहुंचेंगी और अपनी पकड़ मजबूत करेगी. हाल ही में सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी पदाधिकारियों ने आभियान को लेकर मंथन किया था और कार्ययोजना तैयार की थी.
2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए एमपी बीजेपी ने इस बार 150 करोड़ समर्पण निधि जमा करने का लक्ष्य रखा है. समर्पण निधि कार्यक्रम के लिए पार्टी ने सभी जिले के कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया है. भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, रतलाम, रीवा में विशेष अभियान चलेगा. समर्पण निधि कार्यक्रम के दौरान सभी वर्ग के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. ताकि 150 करोड़ समर्पण निधि के लक्ष्य को पूरा किया जा सके. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खुद अभियान को देखेंगे. जिसमें छोटे से लेकर सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे.