MP : मांडू उत्सव की तैयारियां शुरू, 30 दिसंबर से शुरू होगा
इंदौर : साल की विदाई और नए साल के आगाज के दौरान पर्यटन विभाग हर साल मांडू (Mandu) में एक फेस्टिवल (Festival) का आयोजन करता है। इस साल भी 30 दिसंबर से मांडू में इस फेस्टिवल की शुरुआत होगी, जो 3 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद विभाग यहां आने वाले पर्यटकों को मार्च तक टेंट सिटी की सुविधा भी देगा।
पर्यटन विभाग ने पांच दिवसीय इस फेस्टिवल के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग ने टेंडर भी कॉल कर दिए हैं। साल के अंत में यहां देशभर के कई पर्यटक पहुंचते हैं, जिसे देखते हुए प्रदेश के पर्यटन विभाग ने यहां फेस्टिवल की तैयारियां शुरू की थीं। हर साल यहां विभाग पांच दिन कई तरह की एक्टिवटी का आयोजन पर्यटकों के लिए करता है। इस साल भी पिछले साल की ही तरह इस फेस्टिवल को भव्य स्वरूप देने की तैयारियां की जा रही हैं। परसों टेंडर खुलने के साथ ही यहां फेस्टिवल कराने वाली एजेंसी भी फाइनल हो जाएगी।
प्रमुख सचिव पर्यटन और प्रबंध निदेशक पर्यटन विभाग शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि पांच दिवसीय फेस्टिवल के बाद टेंट सिटी की व्यवस्था मार्च तक रहेगी। पर्यटकों के लिए तो मांडू विशेष स्थान रखता ही है, इस तरह के फेेस्टिवल वहां के स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का अवसर भी देता है। फेस्टिवल में वॉटर एक्टिविटी के अलावा कई तरह की एयर एक्टिविटी और स्थानीय संस्कृति को रूबरू कराते कार्यक्रम भी रखे जाएंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। एजेंसी फाइलन होते ही काम शुरू हो जाएगा। पिछले साल भी 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक फेस्टिवल का आयोजन किया गया था।