नई दिल्ली: चीन (China) में बढ़ते कोरोना के बीच भारत (India) में तमाम तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह पहला मौका है जब कोरोना मरीजों को इलाज के लिए मॉक ड्रिल (mock drill) किया जा रहा है। कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर आज देशभर के सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जाएगा। इसे लेकर केंद्र ने सभी राज्यों को एडवाइजरी (advisory) जारी की है।
जानकारी के अनुसार मॉक ड्रिल के दौरान आइसोलेशन बेड्स की क्षमता, ऑक्सीजन बेड्स, ICU बेड्स जैसे पैरामीटर्स चेक किए जाएंगे। ड्रिल में डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स सहित आशा और आंगनवाड़ी वर्कर सहित अन्य फ्रंटलाइन वर्कर भी शामिल होंगे। केंद्र सरकार की सलाह के बाद कोरोना से संबंधित किसी भी घटना से निपटने के लिए और तत्परता सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कोरोना की स्थिति और तैयारियों के संबंध में सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ वर्चुअल बैठक की थी। उन्होंने बताया था कि मंगलवार को पूरे देश में सभी COVID अस्पतालों में एक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इसमें सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी अपने स्तर पर हिस्सा लेंगे।