राजस्थानराज्य

लेकसिटी में जी-20 मीटिंग की तैयारी पूरी, 21 से मीटिंग, अफसरों व मेहमानों का आना जारी

उदयपुर : लेकसिटी उदयपुर में 21 से 23 मार्च तक सस्टेनेबल फाइनेंस ग्रुप की जी-20 शेरपा मीटिंग होगी। जिसमें विदेशी मेहमान सहित केन्द्र सरकार के आला अफसर भाग लेंगे। उदयपुर पुलिस-प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा है।

लेकसिटी में दूसरी बार हो रही जी-20 मिटिंग को लेकर शहर को संवारा जा रहा है। शहर के चौराहों व सड़क किनारे दीवारों पर सुंदर पेंटिंग्स बनवाई जा रही है। साथ ही रोड और डिवाइडर की मरम्मत का काम जारी है। होटल रेडिसन ब्लू में यह मीटिंग होगी। विदेशी मेहमानों को शहर की पिछोला व फतहसागर झील के अलावा शिल्पग्राम में विजिट कराने का भी प्लान है।

मीटिंग में जी-20 सदस्यों देशों अतिथि देशों सहित अन्य इंटरनेशनल संगठनों और भारत सरकार के अधिकारियों के करीब 1000 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन 1000 में से 150 प्रतिनिधि उदयपुर में होने वाली इस मीटिंग में पेरिस समझौते के स्थायी लक्ष्य व उद्देश्यों पर चर्चा करेंगे।

Related Articles

Back to top button