रायपुर में जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में तैयारियां शुरू, इन बातों का रखा जाएगा ध्यान
रायपुर। जन्माष्टमी को लेकर रायपुर जिला प्रशासन ने भले ही गाइडलाइन जारी कर दी हो, लेकिन त्यौहारों को लेकर भक्तों का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जन्माष्टमी के एक दिन पहले ही रायपुर के तमाम मंदिरों में तैयारियां की जा रही है। इस दौरान रायपुर के जैतुसाव मठ का एक अलग ही नजारा देखने को मिला। कृष्ण जन्माष्टमी के पहले ही दिन मंदिर प्रांगण में महिलाएं जन्म उत्सव से पहले ही झूम उठीं।
जन्माष्टमी को लेकर मठ के सचिव महेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि इस बार भव्य आयोजन तो नहीं होगा लेकिन भगवान के जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। मंदिर में दर्शकों को आने की अनुमति तो होगी लेकिन प्रसाद का वितरण नहीं होगा। पूर्व में आम जनता के घरों में भी प्रसाद पहुंचाया जाता था। उस कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है।
जन्माष्टमी के दूसरे दिन भंडारे का आयोजन भी किया जाता था। इस बार वो कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। मंदिर के भक्तों से ये अपील की जा रही है कि वे भीड़ भाड़ ना करें और मंदिर परिसर में मास्क पहनकर आएं। समाजिक दूरी का पालन भी करें। दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के द्वार खुले हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर को सजाया गया है।