राज्यराष्ट्रीय

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने बाबा साहेब अंबेडकर को किया याद

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन समाज के हाशिए के वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। राष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा, “अंबेडकर जयंती पर बाबासाहब को विनम्र श्रद्धांजलि! सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर, बाबासाहेब ने संविधान शिल्पी के रूप में आधुनिक भारत की नींव रखी। आइए, हम उनके ‘पहले भी भारतीय, बाद में भी भारतीय और अंत में भी भारतीय’ के आदर्श पर चलते हुए समावेशी समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।”

उपराष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा, “भारतीय संविधान के निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर को आज उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। बाबासाहेब एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे- एक कानूनी विद्वान, दूरदर्शी राजनेता, उत्कृष्ट संवैधानिक विशेषज्ञ, शानदार सांसद और समाज सुधारक।” उन्होंने आगे कहा, “वह सामाजिक रूप से उत्पीड़ितों की आवाज थे और उन्होंने अपना जीवन समाज के हाशिए के वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उनका प्रतिष्ठित जीवन और महान विचार राष्ट्र का मार्गदर्शन करते रहते हैं।”

Related Articles

Back to top button