राष्ट्रपति बाइडेन का बड़ा ऐलान, यूक्रेन के शरणार्थियों को पनाह देगा अमेरिका
डेस्क: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine War) का आज 20वां दिन है. रूस के खिलाफ युद्ध की मार झेल रहा यूक्रेन को अब अमेरिका की तरफ से बड़ी राहत मिली है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने ऐलान किया है कि यूक्रेन (Ukraine) को हथियार दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में मानवीय सहायता भी भेजी जाएगी और वहां के शरणार्थियों को अमेरिका में जगह दी जाएगी. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी. उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि यूक्रेन के पास हमलावर रूसी सेना से बचाव के लिए हथियार हों. हम यूक्रेनी लोगों की जान बचाने के लिए पैसा, भोजन और सहायता भेजेंगे. हम यूक्रेन के शरणार्थियों का खुले दिल से स्वागत करेंगे.’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘हम यूक्रेन में हिंसा से विस्थापित हुए लोगों की सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र और मानवीय संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’ उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए सहयोगियों और भागीदारों के साथ करीबी सहयोग जारी रख रहे हैं कि यूक्रेन के लोग अपने राष्ट्र की रक्षा कर सकें. अमेरिका ने पिछले एक साल में यूक्रेन को 1.2 अरब डॉलर से अधिक की सुरक्षा सहायता देने का वादा किया है.’
13.6 अरब डॉलर की आपात मदद का पहले ही ऐलान कर चुका है अमेरिका
अमेरिकी कांग्रेस की ओर से युद्धग्रस्त यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों को 13.6 अरब डॉलर की सैन्य व मानवीय आपात मदद प्रदान करने की पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है. इस प्रस्ताव के पक्ष में 68 जबकि विरोध में 31 वोट पड़े थे. सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा था कि हम यूक्रेन के लोगों से वादा करते हैं कि उन्हें पुतिन के खिलाफ लड़ाई में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा. इसके अलावा अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से प्रभावित लोगों का समर्थन करने के लिए यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के जरिए मदद की घोषणा की थी.
बाइडेन ने रूस से सटी सीमा पर भेजा 12 हजार सैनिक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन लातविया, एस्टोनिया, लिथुआनिया और रोमानिया जैसे देशों में रूस से सटी सीमा पर अपने 12 हजार सैनिक भेज चुके हैं. हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि वह यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने जा रहे और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के खिलाफ छेड़े गए युद्ध में कभी विजयी नहीं होंगे. उन्होंने शुक्रवार को हाउस डेमोक्रेटिक कॉकस के सदस्यों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि अमेरिका यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने जा रहा है, लेकिन उन्होंने यह कड़ा संदेश भी भेजा कि वॉशिंगटन नाटो के दायरे में आने वाली हर इंच जमीन की रक्षा करेगा.