राष्ट्रपति ने भंग की 17वीं लोकसभा, NDA आज ही पेश करेगा सरकार बनाने का दावा
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी होने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) एनडीए के सहयोगियों से बातचीत कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ INDIA ब्लॉक ने भी कोशिशें तेज कर दी हैं। भले ही इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत से कुछ दूर रह गया हो लेकिन उनके खेमे को नए सहयोगियों की मदद से मोदी को सत्ता से बेदखल करने की प्लानिंग जरूर हो रही है।
मंत्रिमंडल ने आज आयोजित अपनी बैठक में राष्ट्रपति को 17वीं लोकसभा को तत्काल प्रभाव से भंग करने की सलाह दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंत्रिमंडल की सलाह को स्वीकार कर लिया है और संविधान के अनुच्छेद 85 के खंड (2) के उप-खंड (बी) की ओर से मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए 17वीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं। इन परिणामों ने न केवल भाजपा बल्कि सभी को चौंकाया है। 370 सीटें जीतने का लक्ष्य रखने वाली भाजपा केवल 240 सीटें ही अपने नाम कर पाई। हालांकि, भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन, उसके सहयोगी अब सरकार के गठन से पहले भाजपा को टेंशन देने का काम कर रहे हैं। बता दें कि भाजपा खुद बहुमत नहीं पा सकी है। ऐसे में लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने के लिए उसे अपने सहयोगी दलों की सहायता तो लेनी ही पड़ेगी।