अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को कोरोनावायरस से इम्यून बताया

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को कोरोनावायरस से इम्यून बताया

वाशिंगटन (एजेंसी): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दावा किया कि वह अब कोरोनोवायरस से इम्यून (प्रतिरक्षी) हैं, हालांकि मेडिकल रिसर्च ने कहा है कि वायरस से फिर से संक्रमित होना संभव है।

एक साक्षात्कार में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ऐसा लगता है जैसे मैं इम्यून हूं।

जानकारों के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि मैं इम्यून हूं..मुझे नहीं पता, शायद एक लंबे समय के लिए, शायद थोड़े समय के लिए। यह जिंदगी भर के लिए हो सकता है। कोई भी वास्तव में नहीं जानता है।

यह भी पढ़े:—  अफगानिस्तान में आतंकवादी हमले में सात पुलिसकर्मियों की गयी जान

व्हाइट हाउस के चिकित्सक शॉन कॉनले ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड से अब दूसरों को संक्रमण होने का जोखिम नहीं है। राष्ट्रपति डोनाल्ड 1 अक्टूबर को कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे और बाद में तीन दिनों तक अस्पताल में इलाज कराने के बाद व्हाइट हाउस लौट आए।

यह भी देखें:—  बरौधा में वाहन चेकिंग के नाम पर जमकर अवैध वसूली

हालांकि, कॉनले ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि जब ट्रंप जांच में अंतिम बार कब कोरोना नेगेटिव निकले थे। जर्नल नेचर मेडिसिन में सितंबर में प्रकाशित एक स्टडी ने संकेत दिया कि कोरोनोवायरस से ठीक होने का मतलब इसके प्रति जीवनभर के लिए इम्यून होना नहीं है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button