राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल पहुंचेंगी झारखंड, शहर के कई इलाके बनेंगे नो एंट्री जोन

देवघर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे (Jharkhand Tour) पर रहेंगी. अपने दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति झारखंड के कई शहरों का दौरा करने वाली हैं. इसमें देवघर, धनबाद और रांची शहर शामिल हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई को देवघर एम्स (AIIMS) पहुंचेंगी और वहां आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर देवघर जिला प्रशासन (District Administration) सतर्क है और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष इंतजाम किया गया है. इसके तहत देवघर शहर में कई जगह को नो एंट्री जोन बनाया गया है और कई रूट को डायवर्ट किया गया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवघर दौरे को लेकर 31 जुलाई को दो चरणों में शहर के कई क्षेत्र और एम्स के रास्ते में नो एंट्री जोन रहने वाला है. 31 जुलाई को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक दोपहर 3 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक शहर के निगम क्षेत्र और एम्स एयरपोर्ट के रास्ते में भारी वाहन से लेकर मोटरसाइकिल तक के प्रवेश पर रोक रहने वाली है.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर देवघर शहर के जिन रूटों को डायवर्ट किया गया है उनमें मधुपुर, सारठ और सारवा से आने वाले वाहन चांदडीह स्कूल मोड़ के पास से बलियाचौकी के पास डायवर्ट किए गए हैं. तपोवन आने वाली गाड़ियां बाबा जल राइस मिल की ओर मोड़ी जाएंगी. जो भी गाड़ियां देवघर शहर से मधुपुर सारवा और सारठ साथ जाना चाहते हैं उनका रूट पुराना कुंडा होते हुए उजाला चौक की तरफ डायवर्ट किया गया है.
देवघर शहर के कर्णकॉल मोर, हथगढ़, कोरियासा और नावाडीह रेलवे फाटक सहित देवघर कुंडा से आने वाले सभी वाहनों का प्रवेश इन रूट में वर्जित रहेगा. इसी तरह बाजला चौक से आने वाले वाहन संत फ्रांसिस स्कूल और संत फ्रांसिस से आने वाले वाहन बाजला चौक की ओर डायवर्ट किए जाएंगे. जो वाहन जसीडीह से आएंगे विशेष कर मधुपुर गिरिडीह जाने वाले वाहन बासुआडीह मोड से रेलवे फाटक क्रास कर कोयरिडीह के रास्ते जा सकते हैं. देवीपुर से भी आने वाले वाहन को कोयरिडीह होते हुए जसीडीह की तरफ रूट डायवर्ट किया गया है. एम्स के रास्ते जाने वाले सभी वाहनों पर प्रवेश वर्जित रहने वाला है.
राष्ट्रपति आगमन को लेकर देवघर के कई शहर को नो एंट्री जोन बनाया गया है. इनमें शहीद आश्रम रोड नौलखा, फवारा चौक, के के स्टेडियम, बाजला चौक, सुभाष चौक, पुंरदहा मोड और डीसी आवास के पास लिंक पथ रोड शामिल है.