Covid : क्वारंटाइन के बाद घर से निकले राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना वायरस (कोविड-19) की क्वारंटाइन की अवधि समाप्त कर वर्सेल्स स्थित अपने आवास से निकल गए हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। इमैनुएल मैक्रों 17 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें वर्सेल्स स्थित अपने आवास ला लैंटर्न खुद को आइसोलेट कर लिया था। राष्ट्रपति कार्यालय ने गुरुवार को बताया था कि श्री मैक्रों में अब कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं।
बीएफएमटीवी की रिपोर्ट के अनुसार इमैनुएल मैक्रों छुट्टी मनाने के लिए अपने आवास से एलिसी पैलेस के लिए रवाना हो गए हैं। श्री मैकों अगले सप्ताह राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा की महासभा की बैठक में हिस्सा लेंगे। वह 31 दिसंर को राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़े:- विपक्षी दलों के लोगों पर भी दर्ज मुकदमे हो वापस : मायावती – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।