टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

देश गोवा की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देता है : राष्ट्रपति मुर्मू

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्र उन शहीदों को श्रद्धांजलि देता है जिन्होंने औपनिवेशिक शासन से गोवा की मुक्ति के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी और साथ ही उन्होंने ‘‘इस खूबसूरत राज्य” के निवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गोवा मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day) 1961 में राज्य को पुर्तगालियों से आजाद कराने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा चलाए ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता की याद में हर साल 19 दिसंबर को मनाया जाता है। राष्ट्रपति कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गोवा मुक्ति दिवस पर देश उन शहीदों को श्रद्धांजलि देता है जिन्होंने गोवा को औपनिवेशिक शासन से आजादी दिलाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।

हम स्वतंत्रता सेनानियों और हमारे सशस्त्र बलों का उनके अदम्य साहस और बलिदान के लिए सलाम करते हैं। मैं इस खूबसूरत राज्य के निवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।”

Related Articles

Back to top button