राष्ट्रीय

29 नवंबर को हरियाणा में ‘मुख्यमंत्री परिवार स्वास्थ्य परीक्षण योजना’ का शुभारंभ करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 नवंबर को हरियाणा में ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य परीक्षण योजना’ का शुभारंभ करेंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को दिल्ली के हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर नागरिक का स्वास्थ्य परीक्षण (health check) साल में कम से कम एक बार जरूर होना चाहिए। इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य परीक्षण नामक इस अनूठी योजना का शुभारंभ देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 नवंबर को अपने कुरुक्षेत्र दौरे के दौरान करेंगी।

बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि साल में हर नागरिक का स्वास्थ्य परीक्षण एक बार अवश्य होना चाहिए ताकि उसके शरीर कि कोई भी व्याधि अगर प्रारंभिक दौर में है तो उसका भी पता लग जाए और व्यक्ति का समय पर इलाज हो जाए। उसकी किसी प्रकार की इलाज संबंधी आवश्यकता होगी तो वह भी पूरी हो सके और व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार होने से बच सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा में यह योजना भी अपने आप में अनूठी योजना है जो देश में अभी तक किसी प्रांत में लागू नहीं हुई है।

योजना को लागू करने के संबंध में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस योजना को पहले चरण में 1, 80 हजार रुपये वार्षिक तक की आय वाले अंत्योदय परिवारों से शुरू करेंगे। प्रथम चरण में अंत्योदय परिवारों के सदस्यों के स्वास्थ्य का परीक्षण होगा और उसके बाद अगले चरण में इस योजना को यूनिवर्सल बनाकर सभी प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button