टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM नरेंद्र मोदी ने ईद मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं दीं
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/10/79f3531a540db62f8db392e020ad49712b18c82a988844b81d224bc74eb12e12.jpg)
नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद मिलाद उन नबी (eid e milad un nabi) के अवसर पर देशवासियों को शुभकमानएं दी हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, ‘पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन, ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी (eid-e-milad-un-nabi) के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं. आइए, हम सब पैगम्बर मुहम्मद के जीवन से प्रेरणा लेकर, समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु कार्य करें.’
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, ”मिलाद-उन-नबी मुबारक हो. सब जगह शांति और समृद्धि रहे. दया और भाईचारे की भावना हमेशा कायम रहे. ईद मुबारक.”