राष्ट्रपति रामनाथ कोविद 4 जून को पहुंचेंगे गोरखपुर, गोरखनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन
गोरखपुर: गोरखपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर गोरखनाथ मंदिर में भी जोर-शोर से तैयारी चल रही है। स्वागत की तैयारी में कोई चूक न रह जाए, इसके लिए मंदिर प्रबंधन मुस्तैद है। मंदिर में राष्ट्रपति क्या-क्या करेंगे, इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।
मंदिर प्रबंधन के मुताबिक मंदिर में आने के बाद सबसे पहले राष्ट्रपति बाबा गोरखनाथ के दरबार में जाएंगे। वहां वह विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा की पूजा-अर्चना करेंगे। मंदिर के प्रधान पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक के नेतृत्व में पूजा कराने वालों की टीम बना दी गई है।
टीम में डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, डॉ. रोहित मिश्र, डॉ. रंगनाथ त्रिपाठी जैसे कर्मकांड के विद्वान शामिल हैं। इसी क्रम में राष्ट्रपति ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लेंगे। मंदिर परिसर में भ्रमण करते हुए वह गोशाला भी जाएंगे और वहां कुछ समय गायों के बीच गुजारेंगे।
मंदिर प्रबंधन के मुताबिक राष्ट्रपति गायों को अपने हाथ से चारा भी खिलाएंगे। इसे लेकर इंतजाम सुनिश्चित किया जा रहा है। गोशाला की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। गोशाला के बाद वह महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन आएंगे, जहां उनका लोगों से मिलने-मिलाने और भोजन का कार्यक्रम है। इस दौरान पूरे समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का गोरखनाथ मंदिर में दूसरी बार आगमन हो रहा है। इससे पहले वह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने के लिए आए थे। तब उन्होंने गोरखपुर को सिटी आफ नॉलेज बनाने का आह्वान किया था।