टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जयंती पर श्रद्धाजंलि दी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जयंती पर श्रद्धाजंलि दी

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

श्री कोविंद ने ट्वीट करके कहा, “गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्‍ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं। सत्‍य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्‍व के कल्‍याण का मार्ग प्रशस्‍त करता है। वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “आइए, गांधी जयंती के पुनीत अवसर पर हम सब पुन: यह संकल्‍प लें कि हम सत्‍य और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए, राष्‍ट्र के कल्‍याण और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और एक स्‍वच्‍छ, समृद्ध, सशक्‍त व समावेशी भारत का निर्माण करके गांधी जी के सपनों को साकार करेंगे।’

यह भी पढ़े:— कोविंद की समृद्ध अंतर्दृष्टि देश की बड़ी संपत्ति : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोविंद ने लाल बहादुर शास्त्री को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

श्री कोविंद ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी स्मृति को नमन। भारत माता के उस महान सपूत ने अभूतपूर्व समर्पण और सत्यनिष्ठा से देश की सेवा की।”

उन्होंने आगे कहा, “हरित क्रांति एवं श्वेत क्रांति में मूलभूत भूमिका और युद्धकाल में सुदृढ़ नेतृत्व के लिए सभी देशवासी उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हैं।”

देखे वीडियो:व्यापारी के अपहरण से पुलिस में खलबली

दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button