अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप और बाइडेन की आखिरी बहस को 6 करोड़ 30 लाख लोगों ने देखा
वाशिंगटन (एजेंसी): अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है जिसके लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई आखिरी बहस भी पूरी हो गई है।
इस बहस को लगभग छह करोड़ 30़ लाख लोगों ने देखा। नील्सन मार्केटिंग रिसर्च ने बयान जारी इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़े:— कोलंबिया की उपराष्ट्रपति मार्टा लुसिया रमिरेज हुई कोरोना संक्रमित
बयान में बताया गया कि तकरीबन छह करोड़ 30 लाख लोगों ने गुरुवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव के लिए आखिरी बहस को देखा। पहले बहस के मुकाबले हालांकि इसमें गिरावट दर्ज की गयी। गत 29 सितंबर को हुई पहली बहस को सात करोड़ 31 लाख लोगों ने देखा था।
इससे पहले 19 अक्टूबर 2016 को श्री ट्रंप और तत्कालीन ड्रेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीच हुई आखिरी बहस को सात करोड़ 15 लाख लोगों ने देखा था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।