पेट्रोल के भाव फिर बढ़े, दिल्ली में कीमत 81 रुपये प्रति लीटर
नई दिल्ली (एजेंसी): तेल कंपनियों ने एक दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल की कीमत में फिर इजाफा किया है। हालांकि डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।
एक दिन पहले तक लगातार 3 दिनों तक पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि डीजल की कीमत लगातार 19वें दिन भी स्थिर है। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में नरमी के बावजूद तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है।
ये भी पढ़े:- खुदरा विक्रेता मैडम ने खोल 6 नए स्टोर – Dastak Times
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम बढ़कर 81 रुपये हो गया है। वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत 73.56 रुपये है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 87.68 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 80.11 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 82.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 77.06 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 84.09 रुपये और डीज़ल 78.86 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।