व्यापार

दिवाली के दिन स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का भाव

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में नरमी की वजह से घरेलू बाजार में दिवाली पर भी पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी रही। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 43वें दिन शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चारों महानगर दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। डीजल का भाव भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ें: बराक ओबामा ने संस्मरण में लिखा-राहुल गांधी घबराए हुए छात्र, योग्यता जुनून की कमी

अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button