रायपुर : भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत महासमुंद विधानसभा के ग्राम शेर पहुंचने पर ग्रामीणजनों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने उनसे चर्चा भी की और ग्राम शेर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ ही विद्युत उप केन्द्र की भी स्थापना की सौगात की।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणजनों से चर्चा करने के बाद कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी जिनमें ग्राम शेर में विद्युत उप केन्द्र की स्थापना करने, ग्राम शेर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, ग्राम शेर में हायर सेकेंडरी स्कूल के लिये भवन का निर्माण करवायेंगे, महासमुंद में अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की स्थापना की जायेगी, महासमुंद में स्वामी आत्मानंद स्कूल जाने हेतु रोड़ निर्माण करवाया जायेगा, महासमुंद में एथलेटिक और फुटबाल ग्राउण्ड का निर्माण करवाया जायेगा तथा जामली से सिरगिडी डॉयमरीकरण (3 कि.मी) सड़क निर्माण किया जाएगा।