राजस्थानराज्य

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री 27 जुलाई को करेंगे श्रीगंगानगर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण

श्रीगंगानगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 27 जुलाई 2023 को श्रीगंगानगर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया जाएगा। सोमवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत ने वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर लोकार्पण संबंधी तैयारियों की समीक्षा की।
शासन सचिव द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा चित्तौड़गढ़, सिरोही, धौलपुर और श्रीगंगानगर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण तथा बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, झुंझुनू, बारां, टोंक एवं जैसलमेर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जाना प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री सीकर से उक्त मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण और शिलान्यास वीसी के माध्यम से करेंगे।

उन्होंने बताया कि लोकार्पण समारोह हेतु संबंधित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और शिलान्यास समारोह हेतु संबंधित पीएमओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी संबंधित जिलों में जिला कलक्टर और कार्यकारी एजेंसी से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान शासन सचिव ने संबंधित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों से आयोजन के संबंध में जानकारी लेकर तैयारियों की समीक्षा की और इस हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त शिव प्रकाश एम नकाते ने भी संबंधित अधिकारियों को आयोजन स्थल, इंटरनेट की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाएं गंभीरतापूर्वक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button