टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
चीन के साथ चल रहे गतिरोध के बीच लेह पहुंचे प्रधानमंत्री
नई दिल्ली (एजेंसी): चीन के साथ सीमा पर चल रहे गतिरोध के बीच जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ इस दौरे पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने सीमा पर अग्रिम मोर्चे निमू का जायजा लिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने यहां थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के कर्मियों से बात की। सिंधु नदी के तट पर 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित निमू सबसे दुर्गम स्थानों में से एक है। यह जंस्कार पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव की स्थिति है। पिछले दिनों सीमा पर भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में कई भारतीय जवान शहीद हो गए थे।