टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ने दी हिंदी दिवस की बधाई, कहा- सभी के प्रयासों से वैश्विक मंच पर पहचान बना रही हिंदी

नई दिल्ली: हिंदी दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि हिंदी को समर्थ व सक्षम बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि हिंदी को एक सक्षम व समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। यह आप सभी के प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिंदी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है।

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि हिंदी दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि मूल कार्यों में अपनी मातृभाषा के साथ राजभाषा हिंदी का उत्तरोत्तर प्रयोग करने का संकल्प लें। मातृभाषा व राजभाषा के समन्वय में ही भारत की प्रगति समाहित है। भाषा मनोभाव व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है। हिंदी हमारी सांस्कृतिक चेतना व राष्ट्रीय एकता का मूल आधार होने के साथ-साथ प्राचीन सभ्यता व आधुनिक प्रगति के बीच एक सेतु भी है।

Related Articles

Back to top button