टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार दिवस पर राज्य की जनता को दी बधाई, कही ये बात
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को बिहार दिवस (Bihar Diwas 2022) के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कामना की कि बिहार विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे। बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है। वर्ष 1912 में इसी दिन बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “बिहार के सभी भाइयों और बहनों को बिहार दिवस की हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे।”