प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के सर्वोच्च अलंकरण से सम्मानित
नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च अलंकरण ‘द लीजन ऑफ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर’ से सम्मानित किया है।
विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री को यह पुरस्कार भारत और अमेरिका रणनीतिक भागीदारी को आगे ले जाने और विश्व में शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व और उनके भारत को विश्व शक्ति बनाने की दृष्टि को देखते हुए दिया गया है।
यह भी पढ़े: कोहरे से विमानों और ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित, मिलेगी जल्द नई सेवा – Dastak Times
अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस सम्मान को ग्रहण किया। सोमवार को अमेरिका में आयोजित समारोह में ‘द लीजन ऑफ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर’ से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे को भी सम्मानित किया गया।
‘द लीजन ऑफ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर’ अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाने वाला एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जो आमतौर पर अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों या शासनाध्यक्षों को दिया जाता है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।