टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पांच राज्यों के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी का पहला इंटरव्यू, कहा- वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन

नई दिल्ली: हाल ही में पेश हुए आम बजट और उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला इंटरव्यू दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई की महासचिव स्मिता प्रकाश से बात करती हुए पीएम ने “वंशवादी राजनीति” पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “यह एक बड़ा खतरा है और लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है” और एक राजनीतिक दल में आने वाली प्रतिभा पर गंभीर रूप से समझौता करता है। प्रधान मंत्री ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में अपने “फर्जी समाजवादी” ताने के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि ये दल “परिवारवाद” के बारे में चिंतित हैं।

बीजेपी हमेशा प्रो-इनकंबेंसी के साथ चुनाव में उतरती है
पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा हमेशा लोगों की सेवा में लगी रहती है। जब हम सत्ता में होते हैं, तो हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ काम करते हैं। मैं सभी राज्यों में भाजपा के लिए लहर देख सकता हूं। हम भारी बहुमत से जीतेंगे और 5 राज्यों के लोग हमें उनकी सेवा करने का मौका देंगे।”

उन्होंने कहा, “बीजेपी को जहां भी स्थिरता के साथ काम करने का मौका दिया गया है, वहां आपको सत्ता विरोधी नहीं बल्कि सत्ता समर्थक माहौल मिलेगा. बीजेपी हमेशा प्रो-इनकंबेंसी के साथ चुनाव में उतरती है।”

आरएलडी और सपा गठबंधन पर हमला बोला
उत्तर प्रदेश चुनाव की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने आरएलडी और सपा गठबंधन पर हमला बोला। पीएम ने कहा, “हमने पहले भी ‘दो लड़कों’ का खेल देखा था। उनमें इतना अहंकार था कि उन्होंने ‘गुजरात के दो गढ़े’ शब्दों का प्रयोग किया। यूपी ने उन्हें सबक सिखाया। एक बार उनके साथ ‘दो लड़के’ और एक ‘बुआ जी’ थे। फिर भी, यह उनके लिए कारगर नहीं हुआ ..,”

सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी का किया गठन
लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बचाए जाने के बिपक्ष के आरोप पर पीएम ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट जो भी कमेटी बनाना चाहता था, उसके लिए राज्य सरकार ने अपनी सहमति दे दी, जिस जज के लिए सुप्रीम कोर्ट जांच के लिए चाहता था। राज्य सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है।”

किसानों का दिल जीतने आया हूं और किया भी
किसान आंदोलन और तीनों कृषि कानूनों के वापसी पर पीएम ने कहा, “मैं किसानों का दिल जीतने आया हूं और किया भी। मैं छोटे किसानों का दर्द समझता हूं। मैंने कहा था कि किसानों के लाभ के लिए कृषि कानून लागू किए गए थे, लेकिन राष्ट्रीय हित में वापस ले लिए गए।”

किसी के पिता/दादा के खिलाफ नहीं बोला
संसद में पंडित नेहरू पर बोलने पर कहा पीएम ने कहा, “किसी के पिता/दादा के खिलाफ नहीं बोला…मैंने वही कहा जो एक पूर्व पीएम ने कहा था…यह (जानना) राष्ट्र का अधिकार है। वे कहते हैं कि हम नेहरू जी का जिक्र नहीं करते हैं। अगर हम करते हैं, तो वहाँ भी कठिनाई है। इस डर को मत समझो।”

चुनाव खुले विश्वविद्यालयों की तरह
पीएम मोदी ने कहा, “बीजेपी बार-बार हारकर जीतने लगी। जब हम जीतते हैं, तो हम जमीनी स्तर से जुड़ने की कोशिश करते हैं और दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हम हार में भी उम्मीद की तलाश करते हैं। हमारे लिए चुनाव खुले विश्वविद्यालयों की तरह हैं जहां नई भर्तियों के अवसर हैं और खुद को चमकाने का मौका है।”

कांग्रेस ने किया ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति का पालन
वहीं विपक्ष द्वारा भाजपा क्षेत्रीय आकांक्षाओं का सम्मान नहीं करने के आरोप पर पलटवार करते हुए पीएम ने कहा, “हमारा मानना ​​है कि देश की प्रगति के लिए हमें क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना होगा। मैं भी एक सीएम था, और राज्यों की आकांक्षाओं को समझता हूं। पहले भारत आने वाले नेता केवल दिल्ली जाते थे, लेकिन मैं उन्हें अलग-अलग राज्यों में ले गया।”

उन्होंने कहा, “हम विविधता में एकता में विश्वास करते हैं लेकिन कुछ नेताओं ने ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति का पालन किया … हमने देश में 100 से अधिक आकांक्षी जिलों की पहचान की। आज, इनमें से कुछ जिलों ने कई मानकों पर राष्ट्रीय औसत को पार कर लिया है। यह क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने का एक तरीका है।”

2022 में हम फिर बनाएंगे सरकार
पीएम ने एएनआई से कहा, “हम 2014 में जीते थे। तब हमें 2017 और 2019 में (सत्ता में) वोट दिया गया था। इसलिए पुराने सिद्धांत (यूपी में लगातार चुनावों में अपनी जीत नहीं दोहरा रही पार्टी) को यूपी ने खारिज कर दिया। उन्होंने हमें 2014, 2017 और 2019 में स्वीकार किया। वे हमारा काम देखकर 2022 में हमें स्वीकार करेंगे।”

वंशवाद लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन
पार्टियों और परिवारवाद पर हमला करते हुए पीएम ने कहा, “पार्टियों के जब कोई पार्टी एक परिवार द्वारा पीढ़ियों तक चलाई जाती है, तो केवल वंशवाद होता है, गतिशीलता नहीं। जम्मू-कश्मीर से शुरू करें, जहां दो पार्टियां दो अलग-अलग परिवारों द्वारा चलाई जाती हैं, आप हरियाणा, झारखंड, यूपी और टीएन में समान प्रवृत्ति देख सकते हैं। वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन।”

चुनावों में ध्रुवीकरण पर किये सवाल पर जवाब देते हुए कहा, “हम टिकट वितरण के दौरान जाति के आधार पर वर्गीकरण शुरू करते हैं और चर्चा करते हैं कि किस समुदाय द्वारा कितना वोट प्रतिशत दिया जाएगा। हमें इसे बदलना चाहिए। ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए एकता आईपी।”

Related Articles

Back to top button