फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

महेंद्र सिंह धोनी के बाद सुरेश रैना को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजा पत्र

प्रधानमंत्री ने कहा-फैंस मिस करेंगे कवर ड्राइव

नई दिल्ली : सुपरस्टार क्रिकेट (Cricket) खिलाड़ी (Player) महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) को भी प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र भेजा है। क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखा गया पत्र रिटायरमेंट के बाद मिला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उस चिट्ठी में महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की थी और उनको नए भारत का उदाहरण बताया था। इसके बाद अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक पत्र मिला है, क्योंकि धोनी के साथ सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल (International) क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

शुक्रवार को सुरेश रैना ने उस पत्र को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर (Share) किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लेटर (Letter) में लिखा है कि 15 अगस्त को आपने अपनी जिदंगी से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया। मैं इसे रिटायरमेंट (Retirement) तो नहीं कहूंगा, क्योंकि अभी आप युवा और ऊर्जावान हैं। आप क्रिकेट फील्ड (Field) पर अपनी पारी को समाप्त करने के बाद अपनी जिंदगी की नई पारी के लिए पैड बांध रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, “आपने क्रिकेट को जीया है। खेल (Game) के प्रति आपकी लगन बचपन से ही थी और लखनऊ में आपने शुरुआत की। वहां से यहां तक का सफर शानदार रहा है। तीनों फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व करने के बाद आपको देश से काफी स्नेह मिला है। ये पीढ़ी आपको सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं, बल्कि गेंदबाज के तौर पर भी याद रखेगी, क्योंकि आपने कप्तान को उस समय विकेट निकालकर दिया है, जब टीम को जरूरत थी। आपकी फील्डिंग भी सभी को प्रेरित करेगी।” प्रधानमंत्री ने लिखा है, “आपने मैदान पर फील्डर के तौर पर जितने रन बचाए हैं उनको गिनने में दिन लग जाएंगे। एक बल्लेबाज के तौर पर खासकर टी20 क्रिकेट में आपने दमदार प्रदर्शन किया है। टी20 (T-20) क्रिकेट आसान प्रारूप नहीं है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड कप (World Cup) 2011 के रैना के योगदान को भी याद करते हुए लिखा है, “भारत कभी भी आपके वर्ल्ड कप 2011 के योगदान को नहीं भूलेगा, खासकर आखिर के मैचों में। मैंने अहमदाबाद के मोटेरा (Motera) स्टेडियम (Stadium) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में लाइव देखा था। आपकी वो पारी टीम की जीत के लिए अहम थी। मैं पुरजोर तरीके से कह सकता हूं कि फैंस आपके कवर (Cover) ड्राइव्स (Drives) को मिस करेगी, जिसका कभी मैं भी साक्षी रहा हूं।”

युवाओं के लिए प्रेरणा

उन्होंने आगे कहा है, “खिलाड़ी सिर्फ फील्ड पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी अपना योगदान देते हैं। आपकी फाइटिंग स्पिरिट सभी को याद रहेगी, क्योंकि आपने चोटों को मात देकर दमदार वापसी की थी। उसी समय आपने टीम भावना का भी उदाहरण पेश किया। आपने अपना ही नहीं, बल्कि टीम का और देश का भी मान बढ़ाया है। आप जैसे विपक्षी टीमों के विकेट को सेलिब्रेट करते थे, वो अद्भुत था।” प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा है, “आपने महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत और जरूरतमंदों की मदद कर नेक काम किए हैं। आप भारत की जड़ों से जुड़े हुए हैं और इस तरह युवाओं को प्रेरित करते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपके जीवन की नई पारी भी उतनी ही सफल होगी, जितनी क्रिकेट की रही है। उम्मीद है कि अब आप पत्नी प्रियंका, बेटी ग्रेसिया (Grasia) और बेटे रियो (Rio) के साथ ज्यादा समय बिताएंगे। उस सभी चीजों के लिए शुक्रिया जो आपने देश के लिए किया है।”

उधर, सुरेश रैना ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस खत का जवाब दिया है। सुरेश रैना ने इस दो पन्नों के लेटर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, “जब हम खेलते हैं, हम राष्ट्र के लिए अपना खून और पसीना देते हैं। इस देश के लोगों द्वारा और यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्यार किए जाने से बेहतर कोई सराहना नहीं है। सराहना और शुभकामनाओं के अपने शब्दों के लिए नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद। मैं इन शब्दों को कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं। जय हिंद (Jai Hind)!”

Related Articles

Back to top button