नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को ट्विटर (Twitter) पर गुजरात (Gujrat) के मोढेरा के सूर्य मंदिर (Modhera sun temple) का वीडियो शेयर किया और कहा कि भारी बारिश से मंदिर अद्भुत नजर आ रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि सदियों पुराने इस सूर्य मंदिर में बारिश के कारण जगह जगह से पानी बहकर आ रहा है। ये पानी नीचे बने ताल में एकत्र हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ ही ट्वीट कर कहा कि मोढेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर बारिश के समय शानदार लग रहा है। आप भी देखिए।
उल्लेखनीय है कि मोढेरा सूर्य मंदिर गुजरात के मेहसाना जिले के मोढेरा गांव में पुष्पावती नदी के किनारे स्थित है। यह मंदिर भारतवर्ष में विलक्षण स्थापत्य एवम् शिल्प कला का बेजोड़ उदाहरण है। इसी जिले के वड़नगर में मोदी का जन्म हुआ था। गुजरात में इन दिनों भारी बारिश (Heavy rain) हो रही है।