तीन जून को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तारीख तय कर ली है। लखनऊ में 3 जून को आयोजित होने वाले ग्राउंटब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान उनके साथ नामचीन उद्योगपतियों की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश में 75000 से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण भी होगा।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जून को लखनऊ में योगी सरकार की ग्राउंटब्रेकिंग श्रेणी का उद्घाटन करेंगे। इतना ही नहीं 16 मई को लखनऊ दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों को सुशासन का पाठ पढ़ाने के साथ ही रात भोजन में शामिल होने के साथ प्रधानमंत्री ने मिशन 2024 के तहत उत्तर प्रदेश में अपना ध्यान केंद्रित कर लिया है। आपको बता दें कि योगी आदिनाथ के पहले कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में 2 ग्राउंटब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान भी हजारों करोड़ के निवेश से उत्तर प्रदेश का कायाकल्प हो रहा है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले तीसरे ग्राउंटब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान 865 एमएसएमई इकाइयां तथा 3586 करोड़ का निवेश करेंगे इसमें 50000 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के साथ ही रोजगार के अधिक मौके उत्पन्न कराने के लिए एमएसएमई का युग की स्थापना पर जोर है। वही उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों को साधने के लिए एमएसएमई के अंतर्गत सबसे अधिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी और यह सभी इकाइयां पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थापित होंगी। मेरठ में 700 से अधिक रोड पर का निवेश प्रस्तावित है वह इसके बाद अयोध्या में 915 करोड़ के निवेश से लगभग 128 इकाइयां स्थापित होगी।
औद्योगिक विकास के अधिकारियों के मुताबिक समारोह में सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र के अलावा कपड़ा, पर्यटन ,ऊर्जा, खाद्य, प्रसंस्करण, की नई परियोजनाएं भी शुरू होगी। ग्राउंटब्रेकिंग सेरेमनी में कई उद्योग जगत की बड़ी हस्तियां शामिल होंगे इसमें अडानी समूह, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बिरला ग्रुप, आईटीसी ग्रुप आदि शामिल होंगे।