टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे पी-20 सम्मेलन का उद्घाटन, बैठक में 30 देशों के 350 प्रतिनिधि होंगे शामिल

नयी दिल्ली : भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद अब 12 अक्टूबर से तीन दिवसीय पी-20 शिखर सम्मेलन हो रहा है जिसमें जी-20 के सदस्यों के साथ ही 30 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी।श्री बिरला ने कहा, ‘पी-20 शिखर सम्मेलन 12, 13 और 14 अक्टूबर को यहां इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर-यशोभूमि में आयोजित किया जाएगा जिसमें 30 देशों के 350 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में जी-20 देशों की संसद, आमंत्रित देश, अफ्रीकी संघ, लगभग 26 संसदों के अध्यक्ष, 10 उपाध्यक्ष, विदेशी समितियों के अध्यक्ष, सांसदों की अंतरराष्ट्रीय निकास अंतर संसदीय संघ-आईपीयू के अध्यक्ष और 50 से अधिक सांसद, 14 महासचिव पी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।”

उन्होंने कहा कि पी-20 शिखर सम्मेलन यशोभूमि में आयोजित होगा और प्रधानमंत्री 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे इस शिखर बैठक का उद्घाटन करेंगे। उनका कहना था कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता के साथ ही इंडोनेशिया में पिछले वर्ष पी-20 की अध्यक्षता का दायित्व भी मिला था और दिल्ली में हो रहे इस सम्मेलन में पी-20 के अब तक हुए सम्मेलनों की तुलना में ज्यादा सदस्य हिस्सा ले रहे हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह 9वां पी-शिखर सम्मेलन होगा और इसका विषय “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद” है। तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक का आयोजन यशोभूमि के साथ ही संसद के नये भवन में भी किया जाएगा। जी-20 देशों की पी-20 बैठकें अब तक आठ बार आयोजित की जा चुकी हैं और पिछली बैठक इंडोनेशिया के जकार्ता में हुई थी। इसी बैठक में पी-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपी गई थी।

Related Articles

Back to top button