टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
आज संसद टीवी लांच करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देखी जा सकेगी संसद की कार्यवाही
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को संसद टीवी लांच करेंगे। इस अवसर पर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उपस्थित रहेंगे। छह सदस्यी समिति ने राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी का विलय कर संसद टीवी बनाने की सिफारिश की थी। संसद सत्र के दौरान संसद टीवी के दो प्लेटफार्म उपलब्ध रहेंगे, जिनमें से एक पर राज्यसभा और दूसरे पर लोकसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होगा। संसद सत्र नहीं चलने की सूरत में संसद टीवी एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा। सेवानिवृत्त अधिकारी रवि कपूर संसद टीवी के सीईओ हैं। उनकी नियुक्ति मार्च, 2021 में एक साल के लिए की गई है।