नई दिल्ली: जापान में आयोजित G7 समिट (G7 Summit) में पीएम मोदी (PM Modi) न रिसाइकिल मैटेरियल (recycled material) से बनी जैकेट (jacket) पहनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी के पोर्ट मोरेस्बी पहुंचने पर पापुआ न्यू गिनी के पीएम द्वारा अगवानी की जाएगी, जहां उनका पूर्ण औपचारिक स्वागत किया जाएगा। वहां प्रधानमंत्री FIPIC शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात और ज़ेलेंस्की की हिरोशिमा यात्रा को आज जापानी अखबारों में प्रमुखता से दिखाया गया है। पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा में जी 7 शिखर सम्मेलन में वर्किंग सेशन 8 ‘एक शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध विश्व की ओर’ में हिस्सा लिया।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1945 में द्वितीय विश्वयुद्ध के अंत में जापान के हिरोशिमा शहर में हुए परमाणु हमले में मारे गए लोगों की याद में बनाए गए हिरोशिमा शांति स्मारक संग्रहालय में रविवार को पुष्पांजलि अर्पित की। मोदी जी7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान की यात्रा पर हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मोदी ने जी7 के अन्य नेताओं के साथ संग्रहालय का दौरा किया।