ज्ञान भंडार

रूसी सेना में नेपालियों की भर्ती पर प्रधानमंत्री प्रचंड ने जाहिर की चिंता, भर्ती पर तत्काल रोक की मांग की

नई दिल्ली ( विवेक ओझा) : नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने रूसी सेना द्वारा नेपालियों को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध हेतु भर्ती करने पर चिंता जाहिर की है। रूस में रहने वाले नेपाली युवाओं को रूसी सेना में यूक्रेनियों से लड़ने के लिए भर्ती करने की खबर आने के बाद नेपाली पीएम ने अपनी चिंता जाहिर की । नेपाली पीएम प्रचंड ने रूस से इसे तत्काल रोकने की बात कही है।

ये बातें उन्होंने त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कहीं जहां वो 19 वें गुट निरपेक्ष आंदोलन समिट में भाग लेने के बाद वापस पहुंचे थे। प्रचंड ने कहा कि नेपाल सरकार की चूंकि ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है जिससे नेपाली रूसी सेना के लिए सेवा दे सकें। नेपाली केवल भारत और यूके को अपनी सैन्य सेवा दे सकते हैं, बस इतना ही प्रावधान है।

अब नेपाल के विदेश मंत्री ने रूस के डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर को नेपालियों की भर्ती को तत्काल रोकने का आग्रह किया है। नेपाली विदेश मंत्री उनसे यूगांडा की राजधानी कंपाला में नाम समिट में मिले थे और अपनी चिंता जाहिर की थी।

Related Articles

Back to top button