प्रधानमंत्री का यूरोप दौरा: जर्मनी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का हुआ भव्य स्वागत, आज जर्मन चांसलर से होगी मुलाकात
बर्लिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी यूरोप के अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंच गए हैं, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। कुछ देर बाद वे बर्लिन में भारत-जर्मनी IGC बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज से मुलाकात करेंगे। वहीं शाम में वे जर्मनी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। बर्लिन से पीएम मोदी तीन मई को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचेंगे।
अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ने रविवार की रात कहा कि उनका यूरोप का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब यह क्षेत्र कई चुनौतियों से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि वे भारत के साथ यूरोपीय साझेदारों की सहयोग की भावना को मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि शांति और समृद्धि की भारत की चाह में यूरोपीय साझेदार प्रमुख साथी हैं। बता दें कि इस साल प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है।
क्या रहेगा शिड्यूल
पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के मुताबिक वो जर्मनी की चांसलर ओलाफ शॉल्ज के निमंत्रण पर 2 मई पहले बर्लिन पहुंचे। इसके बाद 3-4 मई को डेनमार्क में मेटे फ्रेडरिक्सन के निमंत्रण पर द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होने के लिए कोपनहेगन जाएंगे। यहां वे द्वितीय भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। वहीं अपनी यात्रा के अंतिम दिनों में वे फ्रांस में भी रुकेंगे। यहां पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे