मध्य प्रदेशराज्य
जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम का आयोजन 10 अगस्त को
मुरैना : सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया कि जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम का आयोजन 9 अगस्त को आयोजित किया जाना था, परन्तु इस दिन शासकीय अवकाश होने के कारण अब जिला चिकित्सालय मुरैना में ही 10 अगस्त को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया कि शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गजेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच, परीक्षण के दौरान गर्भवती महिला का प्रथम तिमाही जांच 12 सप्ताह, द्वितीय तिमाही जांच 14 से 16, तृतीय तिमाही जांच 24 से 28 सप्ताह, 32 से 34 सप्ताह चतुर्थ तिमाही जांच अवश्य करानी चाहिये। जिससे गर्भवती महिला को हाईरिस्क खतरे के लक्षण से बचाया जा सकता है।