पंजाब

प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक मामला, पंजाब सरकार ने केंद्र को भेजी अंतरिम रिपोर्ट

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक मामले के संबंध में पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार को अंतरिम रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट में उक्त मामले संबंधी दाखिल की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर पंजाब सरकार ने 9 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसे औपचारिकाएं पूरी करके फाइनल किया जाएगा।

जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने के लिए फिलहाल मुख्यमंत्री की अप्रूवल का इंतजार किया जा रहा है जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को सुनवाई का मौका देते हुए उनका पक्ष जाना जाएगा। ध्यान रहे कि तकरीबन सप्ताहभर पहले केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ को पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की एक्शन टेकन रिपोर्ट देने को कहा था।

Related Articles

Back to top button