8 महीने के बैन पर पृथ्वी शॉ ने दिया ये बयान, किसको कहा जिम्मेदार
स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ष 2019 में बीसीसीआई के डोपिंग टेस्ट में फेल होने के चलते भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर 8 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था. बैकडेट पर लगे बैन के चलते पृथ्वी शॉ की 4 महीने में वापसी हुई थी.
21 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन वापसी की और पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली.
वही पृथ्वी शॉ ने क्रिकबज से बातचीत में शॉ ने बोला कि फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते टाइम उन्हें सर्दी और बुखार हुआ था. तब उनके पिता ने उनसे खांसी की दवाई (कफ सिरप) लेने को बोला.
उन्हें नहीं पता था कि ये मेडिसन बैन पदार्थों की लिस्ट में है. इसके चलते उन्हें डोपिंग के उल्लंघन का दोषी पाया गया. उन्होंने आगे बोला कि कफ सिरप विवाद के लिए मैं और पिताजी जिम्मेदार हैं. मुझे याद है कि इंदौर में हम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे थे और उस टाइम मुझे सर्दी-खांसी थी.
इसलिए मैं रात के खाने के लिए बाहर चला गया. तभी मैंने पापा को फोन लगाया कि मुझे खांसी, जुकाम है. उन्होंने मुझसे बाजार से कफ सिरप लेने को बोला.
मैंने उस टाइम ये अपने फीजियो को नहीं बताने की गलती की जो कि गलत था. उन्होंने आगे बोला कि मैंने ये दवाई दो दिनों तक ली. तीसरे दिन मेरा डोप टेस्ट हुआ.
तभी मैं प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करने में पॉजिटिव निकला. वो मेरे लिए मुश्किल टाइम था, जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मैं हर जगह अपने बारे में पढ़ रहा था.
मुझे लोगों की चिंता थी कि वो मेरे बारे में क्या सोच रहे हैं. तब मैं इन सभी चीजों से दूर रहने के लिए लंदन चला गया. वहां भी मैं अपने कमरे के बाहर अधिक निकलता नहीं था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos