स्पोर्ट्स डेस्क :यूएई में टी-20 विश्वकप का आगाज 17 अक्टूबर से होगा. टूर्नामेंट के लिए जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो सकती है, 15 सदस्यीय टीम में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के शामिल होना मुश्किल है. इसकी पूरी उम्मीद है कि टी-20 विश्व कप 2021 में रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर के तौर पर केएल राहुल का सेलेक्शन होगा,
हाल ही में टी-20 सीरीज में पृथ्वी शॉ का कमाल नहीं दिखा था. पृथ्वी शॉ श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में केवल एक मैच खेल सके थे जिसमें ओपनिंग में वो गोल्डन डक के शिकार हो गए थे. अब यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप की उनकी उम्मीदों को झटका लगा है.
केएल राहुल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर के 49 मैचों में 1557 रन बनाये हैं. इस दौरान 2 शतक और 14 अर्धशतक के साथ उनका स्ट्राइक रेट 142.19 और औसत 39.92 रहा. पृथ्वी शॉ अभी तक केवल एक ही टी-20 मैच खेल पाए हैं. कहा जा रहा है कि वो राहुल रिप्लेस नहीं कर पाएंगे, क्योंकि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम मैनेजमेंट रिस्क नहीं लेना चाहेगी.