निजी बस 50 फीट गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, 15 घायल
मुंबई : रायगढ़ जिले के पोलादपुर में मुंबई-गोवा महामार्ग पर एक निजी बस गुरुवार को तड़के 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है और 15 घायलों को पोलादपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटनास्थल से अन्य यात्रियों को खाई में गिरी बस से निकालने का काम जारी है।
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस के अनुसार मुंबई से कणकवली चिंतामणि नामक निजी बस गुरुवार को तड़के 4 बजे मुंबई-गोवा महामार्ग पर पोलादपुर के धामनदेवी गांव के पास 50 फीट खाई में गिर गई। बस में 27 यात्री सहित 30 लोग सवार थे। स्थानीय पोलादपुर पुलिस, रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया।
बोले अधिकारी
रेस्क्यू टीम के प्रशांत सालुंखे ने बताया कि निजी बस खाई में गिरने से पहले एक पेड़ पर अटक गई थी, इसलिए इस घटना में बड़े पैमाने पर जनहानि नहीं हो सकी है। इस घटना में साई राणे नामक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: नये स्ट्रैन को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में बढ़ाए गए कोविड-19 प्रतिबंध – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।
[divider][/divider]
घायल का पोलादपुर सरकारी अस्पताल में चल रहा इलाज
अब तक घटनास्थल से 25 यात्रियों को निकाल लिया गया है, इनमें 15 घायल हैं। सभी घायल यात्रियों का इलाज पोलादपुर सरकारी अस्पताल में हो रहा है। घटनास्थल पर फंसे अन्य यात्रियों को निकालने का काम जारी है।