ब्रेकिंगमनोरंजन

प्रिया मल्लिक का ‘सोहर’ गीत रिलीज

मुम्बई : रियलिटी शो ‘ओम शांति ओम’ फेम प्रिया मल्लिक का नया गीत ‘सोहर’ रिलीज कर दिया गया है। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जानी-मानी फिल्मकार अपूर्वा बजाज ने ‘सोहर’ गीत का निर्माण किया है। प्रिया ने गाने को अपनी आवाज दी है।

पंकज नारायण एवं अथ भक्ति द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत का संगीत युवा संगीतकार एल.के. लक्ष्मीकांत ने तैयार किया है। ‘सोहर’ एक पारंपरिक भोजपुरी गीत है जो घर में बच्चों के जन्म पर गाया जाता है।

प्रिया मल्लिक के गाये इस गीत को श्री कृष्ण के जन्मदिन पर यानी कृष्ण जन्माष्टमी पर उनकी बधाई के रूप में प्रस्तुत किया गया है। प्रिया मल्लिक का यह पहला भोजपुरी प्रोजेक्ट है जो दुनिया भर के सभी महत्वपूर्ण म्यूजिक ओटीटी प्लेटफार्म पर सुना जा सकता है।

Related Articles

Back to top button