प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक बिकनी में बिखेरा जलवा
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का परचम लहरा चुकीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें व वीडियोज साझा किए हैं , जिनमें वह आमिर खान के हिट गाने के साथ-साथ 90 के दशक के अन्य गानों पर पूल टाइम एन्जॉय कर रही हैं। प्रियंका को इन तस्वीरों में ब्लैक बिकिनी पहने हुए देखा जा सकता है। तस्वीरों व वीडियोज को साझा करते हुए प्रियंका ने लिखा-‘जब आपको कुछ अनएक्सपेक्टिड सेल्फ केयर का टाइम मिल जाता है…साउंड ऑन !! क्या आप इन गानों को पहचान सकते हैं, जिन्हें मैं सुन रही हूं? मुझे कमेंट कर बताएं।’
इन वीडियोज में अभिनेत्री 90 के दशक के बॉलीवुड संगीत पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘भीगी भीगी रातों में’, ‘नीले-नीले अंबर पर’, ‘बाहों में चले आओ रीमिक्स’ और ‘बिन तेरे सनम’ जैसे गाने सुन रही हैं। सोशल मीडिया पर प्रियंका का यह पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है। प्रियंका के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अमेरिकन फिल्म टेक्स्ट फॉर यू में नजर आयेंगी। इसके अलावा वह कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा में भी दिखाई देंगी।