बसंत पंचमी के अवसर पर प्रियंका ने दादी इंदिरा को किया याद
नई दिल्ली: देशभर में आज बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर साल माघ महीने में शुक्ल पक्ष को मनाए जाने वाले इस त्योहार के मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य राजनेताओं ने शुभकामनाएं देते हुए ज्ञान की देवी मां सरस्वती से सबका कल्याण करने की कामना की।
इस मौके पर प्रियंका गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर बसंत पंचमी पर स्कूल के दिनों का एक किस्सा साझा किया।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा
“मेरी दादी इंदिरा जी स्कूल जाने से पहले हम दोनों की जेब में पीला रुमाल डाल देती थीं। आज भी उनकी परम्परा निभाते हुए मेरी मां सरसों के फूल मंगाकर घर में बसंत पंचमी के दिन सजाती हैं।” उन्होंने ज्ञान की देवी मां सरस्वती सबका कल्याण करने की प्रार्थना की।
बसंत पंचमी के अवसर पर मेरी दादी इंदिरा जी स्कूल जाने से पहले हम दोनों की जेब में पीला रूमाल डाल देती थीं। आज भी उनकी परम्परा निभाते हुए मेरी माँ सरसों के फूल मंगाकर घर में बसंत पंचमी के दिन सजाती हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 16, 2021
ज्ञान की देवी माँ सरस्वती सबका कल्याण करें। आप सबको बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लोगों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी हैं।
उल्लेखनीय है कि बसंत पंचमी के पर्व पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है। यह पर्व जीवन में ज्ञान और शिक्षा के महत्व को भी दर्शाता है।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: गुजरात में 19 साल बाद गोधरा कांड का मुख्य आरोपी रफीक हुसैन गिरफ्तार – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos