प्रियंका गांधी ने खाद को लेकर योगी सरकार को घेरा, बोलीं- इनकी नीयत और नीति में किसान विरोधी रवैया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में खाद को लेकर हालात खराब होते जा रहे हैं। लखीमपुर खीरी के बाद अब बुंदेलखंड में भी खाद का संकट खड़ा हो गया है। बता दें कि बुंदेलखंड जिले में पिछले एक हफ्ते से खाद की किल्लत जारी है, जिसकी वजह से किसानों के सामने परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मंगलवार 26 अक्टूबर को लाइन में लगे एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई तो वहीं एक किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी। खाद की बढ़ती किल्लत पर कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपनी चिंता जाहिर की है।
चिंता जाहिर करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए योगी सरकार को घेरा है। प्रियंका गांधी ने लिखा, किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं। किसान फसल उगाने की तैयारी करे, तो खाद नहीं। खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के 2 किसानों की मौत हो चुकी है। लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है। इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है।
इससे पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘पूरे यूपी में व खासकर बुंदेलखंड क्षेत्र में सरकार किसानों को समय से खाद्य उपलब्ध नहीं करा पा रही है। जिससे पूरे दिनभर लाईन में लगे कई किसानों की मृत्यु हो गई और काफी बीमार भी हो गए। इस अति दुःखद व चिन्तनीय गम्भीर समस्या का सरकार तुरंत समाधान करे। बीएसपी की यह मांग।’